कोरोना वायरस को लेकर WHO प्रमुख ने चेतावनी दी और कहा कि यह महामारी आखिरी महामारी नहीं….
newsmrl.com covid19 update by mamta sharma

[9:33 pm, 27/12/2020] Newsmrl Reporter Mamta Bilaspur: कोरोना वायरस को लेकर WHO प्रमुख ने चेतावनी दी और कहा कि यह महामारी आखिरी महामारी नहीं….विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने देशों से नए कोरोना वायरस की संभावित महामारी से निपटने को तैयार रहने की चेतावनी दी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने महामारी को लेकर कहा कि कोरोना महामारी का दौर सबक लेने का समय है उन्होंने यह भी कहा कि महामारी को लेकर पैसा बर्बाद करना खतरनाक रूप से अदूरदर्शी और निंदनीय हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि कोरोनो वायरस संकट अंतिम महामारी नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि महामारी को लेकर पैसा बर्बाद करना खतरनाक रूप से अदूरदर्शी और निंदनीय हैं

उन्होंने यह कहा कि हम एक बीमारी से बचने के लिए पैसा फेंकते हैं और जब वह बीमारी खत्म हो जाती तो हम उस बीमारी के बारे में भूल जाते हैं और आगे की स्थितियों के बारे में नहीं सोचते हैं और ना ही उन्हें रोकने के आगामी प्रयास करते हैं यह बहुत ही खतरनाक रूप से अदूरदृष्टि और साफ तौर पर समझना मुश्किल है।
यह संदेश उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से बात कही. WHO के महानिदेशक ने कहा कि यह कोविड-19 महामारी से सबक सीखने का समय था. उन्होंने कहा कि ” लंबे समय से दुनिया घबराहट और उपेक्षा में चल रही है।
all image source googleimage.com