Akanksha-Tiwariछत्तीसगढ़भारतराजनीतिरायपुर शहर
Trending
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र प्रारम्भ:
newsmrl.com raipur update by akanksha tiwari

विधानसभा अध्यक्ष को कोरोना, उपाध्यक्ष पहली बार कर रहे सत्र का संचालन।
०चार दिवंगत पूर्व विधायकों को दी गई श्रद्धांलि।
० श्रद्धांजलि के बाद पांच मिनट स्थगित रही सदन की कार्यवाही।
राष्ट्रगीत और राज्यगीत से सदन की कार्यवाही शुरू हुई।
कार्यवाही शुरू होने के पश्चात उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने हाल में दिवंगत हुए पूर्व विधायक हीरासिंह मरकाम,पूरनलाल जांगड़े,लाल महेंद्र सिंह टेकाम और घनाराम साहू के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधायकों के योगदान को याद करते हुए कहा"इनके निधन से राजनीति और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।"
सदन ने दो मिनट मौन धारण कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।ततपश्चात पांच मिनट के मौन के बाद सदन की कार्यवाही पुनः शुरू की गई।
किसान आंदोलन के मुद्दों पर विपक्ष खासकर भाजपा आक्रमक है,वह स्थानीय कृषि और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में है।इस सत्र में 7 बैठकें होंगी।
