छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरा होने पर आज वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया
newsmrl.com political update by mamta sharma

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरा होने पर आज वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे राज्य भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत लगभग सभी राजनेताओं मंत्रियों ने अपने अपने छेत्रवासियों के साथ इस मैराथन में हिस्सा लिया, जिसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रथम बार विधायक बने तेजी से जन लोकप्रिय हो चुके रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी हिस्सा लिया।

गृहमंत्री ने कहा राज्य सरकार के 17 दिसम्बर को दो वर्ष पूरे हो रहे है। दो वर्ष की उपलब्धियों को बताने रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज सवेरे 6 बजे से 11 बजे तक दौड़ लगाएं। इसका आयोजन राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है।