Uncategorized

19 सौ से 28 सौ हो पुलिसकर्मियों का ग्रेड-पे, चलाया अभियान

newsmrl.com bhilai update

-सामाजिक संस्था सेवा परमो धर्म द्वारा जुटाया जा रहा समर्थन
-राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लिखा पत्र, सांसद, पूर्व मंत्री को कराया अवगत
फ़ोटो संलग्न
भिलाई।
चौबीसों घंटे हमारी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहते वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानजनक ग्रेड-पे मिलना चाहिए। अन्य कार्यों के बनिस्बत ज्यादा और बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले जवानों का ग्रेड-पे बढ़वाने का बीड़ा सामाजिक संस्था सेवा परमो धर्म ने उठाया है।
सेवा परमोधर्म संस्था द्वारा पुलिस कर्मचारियों के वेतन ग्रेड-पे 19 सौ से 28 सौ करने के लिए लगातार समर्थन अभियान चलाया जा रहा है। दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रो में आमजनता के समक्ष पुलिस कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर करने के प्रयास में शांतिपूर्ण अभियान चलाया गया। जिसके तहत कलेक्टर को राज्यपाल,मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम पत्र सौपकर पुलिस जवानों के हित मे अपनी मांगों को रखा गया। संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर अपने अभियान स्व अवगत कराया गया।

-दर्जन भर इलाकों में चलाया हस्ताक्षर अभियान
सेवा परमो धर्म के पदाधिकारी विशाल शाही ने बताया कि संस्था द्वारा पुलिस कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने शांतिपूर्ण ढंग से अभियान की गया, जिसके अंतर्गत सेक्टर-8 सेक्टर-9, नेहरू नगर, मॉडल टाउन, वैशालीनगर, स्मृति नगर, कुरूद, कोहका, कैम्प-1, हाउसिंग बोर्ड जैसे दर्जनभर इलाकों में आमजन से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विशाल शाही ने बताया कि एक तक हमारे समर्थन में 25 सौ लोगों से हस्ताक्षर कर दिया है और हमारा कारवां आगे भी जारी रहेगा।

-दर्जन भर इलाकों में चलाया हस्ताक्षर अभियान
सेवा परमो धर्म के पदाधिकारी विशाल शाही ने बताया कि संस्था द्वारा पुलिस कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने शांतिपूर्ण ढंग से अभियान की गया, जिसके अंतर्गत सेक्टर-8 सेक्टर-9, नेहरू नगर, मॉडल टाउन, वैशालीनगर, स्मृति नगर, कुरूद, कोहका, कैम्प-1, हाउसिंग बोर्ड जैसे दर्जनभर इलाकों में आमजन से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विशाल शाही ने बताया कि एक तक हमारे समर्थन में 25 सौ लोगों से हस्ताक्षर कर दिया है और हमारा कारवां आगे भी जारी रहेगा।

-सांसद और पूर्व मंत्री से जुटाया समर्थन
सेवा परमो धर्म द्वारा शनिवार को पुलिस कर्मियों के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे से दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय को विस्तार से बताया गया। संस्था के पदाधिकारी विशाल शाही ने बताया कि सांसद विजय बघेल व पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के समक्ष आवेदन देकर पुलिस कर्मचारियों के सारे विषय को रखा गया, जिसपर सांसद और पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सारा विषय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राज्यपाल के समक्ष इन बातों को रखेंगे और अपने तरफ से अनुशंसा पत्र लिखने की बात कही।इस अवसर पर मुख्य रूप से अविनाश प्रधान कृष्णादीप,आकाश सोनी ,भूषण कुमार आदर्श दिवेदी,नितेश,तेजश,त्रिलोक व सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित थे

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker