16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया कि देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी, जिनकी संख्या लगभग 3 करोड़ है।
इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी।और जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी साथ ही वेक्सीन लगाई जाएगी। इन सबकी संख्या लगभग 27 करोड़ है।