इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज चेन्नई में होने जा रही है। इस नीलामी में कुल 291 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि नीलामी से ठीक पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया है। मार्क वुड ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था और उन पर मुंबई इंडियंस समेत कई टीमों की नज़र थी.
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन आईपीएल के फाइनल ड्रॉफ्ट में सिर्फ 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली। जो खिलाड़ी आज की नीलामी में शामिल होंगे उनमें से 164 भारतीय है और 124 विदेशी खिलाड़ी हैं।तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के भी आईपीएल की नीलामी में शामिल होंगे। आज की नीलामी में शामिल 227 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं जबकि 64 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। हालांकि सभी 8 टीमों में 61 स्लॉट ही खाली हैं
आज की नीलामी में शामिल विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया से 35, न्यूजीलैंड से 20, वेस्टइंडीज से 19, इंग्लैंड से 17, दक्षिण अफ्रीका से 14, श्रीलंका से 9, अफगानिस्तान से 7 शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल, यूएई और अमेरिका से भी एक-एक खिलाड़ी आज की नीलामी में शामिल होगा।
