CrimeDisasterKR05 EAST INDIA
Trending

हिमाचल प्रदेश के मंडी में गहरी खाई में जीप गिरने से 3 लोगो की मौत 11 घायल।

newsmrl.com traggic update by Nujhat

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार शाम एक जीप के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 11 लोग घायल हैं।

जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंडी के सिराज में कलहणी-कुशौड़ मार्ग पर ये हादसा हुआ है। बताया गया है कि पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आने से जीप खाई में गिरी है। जीप करीब 600 फीट गहरी खाई में गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में घायल हुए लोगों को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव काम शुरू किया। देर रात तक राहत का काम जारी था।


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हमारे गृह क्षेत्र सिराज के कलहणी में हुए सड़क हादसे का समाचार सुनकर दुखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker