DisasterKR05 EAST INDIAnewsmrlStates
Trending

हरियाणा में ट्रेन हादसा।

traggic report by nujhat


रेवाड़ी-नारनौल में हादसा ट्रेन से उतरी मालगाड़ी

पटरी भी उखड़ गई। इस ट्रेन का रूट बदलाहरियाणा के रेवाड़ी-नारनौल रेल ट्रैक पर शुक्रवार को बाछोद मिर्चपुर के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार डबल कंटेनर को लेकर मालगाड़ी रेवाड़ी से नारनौल की तरफ आ रही थी। बाछोद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

मालगाड़ी पलटने के कारण इस रूट पर आने वाली चेतक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। अब चेतक एक्सप्रेस रेवाड़ी से अलवर, जयपुर होते हुए फुलेरा जाएगी।रेलगाड़ी में 90 कंटेनर थे। हादसे में करीब 50 नीचे गिर गए और रेल की पटरी भी उखड़ गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

मालगाड़ी पुराने रेलवे ट्रैक से आ रही थी। इस ट्रैक पर यात्री ट्रेनों का भी आवागमन होता है। ऐसे में रेल प्रशासन रेल लाइन को बहाल करने में जुट गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने डेडीकेटेड फ्रेडलाइन की शुरुआत की थी लेकिन यह मालगाड़ी पुरानी रेलवे लाइन से ही जा रही थी।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker