हनुमानगढ़ पुलिश ने कार में बरामद की 1.40kg पोस्त
हनुमानगढ़ पुलिश द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ व ‘ ऑपरेशन संजीवनी’ के तहत नाकाबंदी के दौरान एक मारुति कर 1.40kg डोडापोस्त बरामद की।
बता दें कि अभियुक्त कमालदीन पुत्र श्री हाकम अली मुस्लमान हांसलिया गांव का निवासी है, जो मौके पर ही फरार हो गया। पुलिस थाना पीलीबंगा इस पर कार्यवाही कर रहा है।