Politics

स्मृति ईरानी पर लगा घुस लेने का आरोप ?

newsmrl.com exclusive by cherry goswami

[8:18 am, 26/12/2020] reporter cherry rajasthan: स्मृति ईरानी पर लगा घुस लेने का आरोप

अंतराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके सचिव समेत तीन लोगों पर भरताचार्य के आरोप लगाकर एमपी एमएलए कोर्ट में केस दर्ज कराया है। उन्होनें आरोप लगाया है कि केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपये की डिमांड की गई।एमपी एमएलए कोर्ट इस मामले की सुनवाई 2 जनवरी 2021 को करेगा।

प्रतापगढ़ जिले की रहने वालीं वर्तिका सिंह का आरोप है कि स्मृति ईरानी की शह पर उनके करीबियों ने उन्‍हें केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने का ऑफर दिया। पहले बड़ी-बड़ी बातें कर अंतरराष्‍ट्रीय शूटर को गुमराह किया गया, फिर पद पर बिठाने का एक करोड़ रुपए रेट बताया गया। इसके बाद अच्‍छी प्रोफाइल होने की बात कहकर वर्तिका से 25 लाख रुपए की डिमांड हुई।

वर्तिका सिंह ने बताया कि जिम्मेदार अफसरों के सामने कई बार शिकायत की गई। सुनवाई न होने पर उन्‍होंने कोर्ट की शरण ली है। विशेष न्यायाधीश पीके जयंत ने क्षेत्राधिकार पर सुनवाई को लेकर दो जनवरी की तारीख तय की है। वर्तिका के अधिवक्ता रोहित त्रिपाठी ने कोर्ट में वर्तिका की तरफ से अपना तर्क रखा।


Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker