BollywoodLifestyleMumbaiPage3RIO1 INTERNATIONAL
Trending

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

newsmrl.com mumbai update by Rihan ibrahim

अभिषेक बच्चन आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो शेयर करते हुए एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा। इस दौरान पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आया। अभिषेक बच्चन के माता-पिता, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी मस्ती के मूड में दिखाई दिए।

अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। ये उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है। अमिताभ लिखते हैं कि 5 तारीख, धीरे-धीरे सुबह हो रही थी, अभिषेक ने जन्म लिया था, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में। पूरा दिन घबराहट में निकला था। और इनके आने की खुशी भी थी। ये आए और पूरे घर में खुशहाली आई। मायने नहीं रखता चाहे कितने भी साल गुजर जाएं, बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है। आज अभिषेक 44 साल के हो गए हैं। लेकिन आज भी उनका वही मासूम चेहरा मैं देखता हूं।
इस पोस्ट में दो फोटो का एक कोलाज है। एक फोटो में अमिताभ बेटे अभिषेक का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वहीं कोलाज की दूसरी फोटो में अभिषेक पिता अमिताभ का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों फोटोज के नीचे हैप्पी बर्थडे अभिषेक बच्चन लिखा है और आज की तारीख यानी 5 फरवरी 2021 लिखी है।

शेयर किए गए इस कोलाज को शेयर कर अमिताभ ने एक बहुत इमोशनल कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, “मैंने एक बार अभिषेक का हाथ पकड़कर उसे रास्ता दिखाया था। अब वो मुझे मेरा हाथ पकड़कर रास्ता दिखाता है।” इस कैप्शन के साथ अमिताभ ने दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। इस फोटो और कैप्शन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। देर रात शेयर किए गए इस पोस्ट पर अब तक करीब 1 लाख 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker