BollywoodCrimeEntertainmentMumbaiPage3RIO1 INTERNATIONAL
Trending

सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म न्याय की शूटिंग हुई पूरी, अप्रैल में देगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक

newsmtl.com exclusive report by Rihan ibrahim

सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म न्याय की शूटिंग हुई पूरी, अप्रैल में देगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म न्याय द जस्टिस की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
इसमें अभिनेता ज़ुबेर के खान और एक्ट्रेस श्रेया शुक्ला लीड रोल में होंगे फिल्म अप्रैल तक रिलीज हो सकती है।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म न्याय द जस्टिस की शूटिंग पूरी हो चुकी है।दिलीप गुलाटी निर्देशित इस मूवी में अभिनेता ज़ुबेर के खान और एक्ट्रेस श्रेया शुक्ला लीड रोल में होंगे। इसमें सुशांत की जिंदगी के सीक्रेट्स को दिखाया जाएगा। फिल्म अप्रैल तक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती है।

फिल्म में एक्टर जुबेर, दिवंगत एक्टर सुशांत की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि श्रेया उनके ओपोजिट रिया चक्रवर्ती के किरदार में होंगी।फिल्म बैलेंस्ड ​लगे इसके लिए न सिर्फ सुशांत की निजी जिंदगी के पहलुओं से लोगों को रूबरू कराया जाएगा, बल्कि इसमें रिया के पक्ष को भी रखा जाएगा।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker