[1:02 am, 26/12/2020] Newsmrl mamta sharma: सुपरस्टार रजनीकांत हुए बीमार
हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने आज कुछ देर पहले बुलेटिन जारी किया है इस बुलेटिन में उन्होंने बताया कि रजनीकांत की हालत में सुधार हो रहा है उनकी रात बिना किसी परेशानी के बीती उनका ब्लड प्रेशर अभी भी हाई है।

ज्ञात हो कि रजनीकांत 25 दिसंबर की सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनके फैन्स उनके स्वास्थ्य के ठीक होने की मनोकामना कर रहे है और उनके जल्दी घर आने की प्रार्थना कर रहे हैं
image source googleimage.com