ArmyRajasthan
Trending

सीमा पर देश की रक्षा करते हुये राजस्थान का एक और सपूत शहीद हो गया।

newsmrl army update by Pooja Goswami "cherry"

सीमा पर देश की रक्षा करते हुये राजस्थान का एक और सपूत शहीद हो गया है। जोधपुर के बिलाड़ा का जवान लक्ष्मण जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में बुधवार रात को शहीद हो गये। भारतीय सेना के जवान लक्ष्मण के गांव में इसकी सूचना मिलने के बाद वहां माहौल गमगीन हो गया है।
लक्ष्मण जाट के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी सप्ताह प्रदेश के अलवर का एक और लाडला भी सीमा पर देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गया था

जानकारी के अनुसार देश की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद लक्ष्मण जोधपुर की बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला गांव के रहने के वाले थे। लक्ष्मण जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी में तैनात थे।वहां वे पाकिस्तान की ओर से किये गये सीज फायर के उल्लंघन में पाक को जवाब देते हुये गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पाकिस्तानी सेना की ओर से की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुये लक्ष्मण को सेना के हॉस्पिटल ले जाया गया वहां उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker