[11:48 am, 30/01/2021] Reporter Mamta Sharma Bilaspur: सीआरपीएफ के जवान ने चलाई साथियों पर गोली,एक की मौत।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चलाई हैं। घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है। जिस जवान ने गोलीबारी की उसने खुद को गोली मार ली। जवान की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी सीआरपीएफ ने दी है। वहीं पुलिस ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित इलाज करवा रहे अपराधी ने बाद में कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए खुद को गोली मार ली।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा, ‘सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं ‘बस्तरिया’ बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे यह घटना घटी। 25 साल के कांस्टेबल गिरीश कुमार, जिन्हें मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए शिविर के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, ने अपने सहयोगी से राइफल छीन ली और उससे अन्य कर्मियों पर गोली चला दी।’