सीआरएफ जवान ने खुद को मारी गोली
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली घटना रविवार की रात करीब 9:30 बजे की हैं गोली उनके सीने में लगी है। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें रायपुर में भर्ती किया गया हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोदकपाल स्थित सीआरपीएफ 170 बटालियन कैम्प में पदस्थ थे जवान ने रविवार देर रात अपने एके-47 रायफ़ल से गोली मार कर खुदकुशी करने की कोशिश की। जवान का नाम शिबू एस. बताया जा रहा है और वे तमिलनाडु के त्रिवेंद्रम जिले के रहने वाले हैं।
जवान को फिलहाल राजधानी से रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि जवान पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था जिसका कारण छुट्टी ना मिलने को तो बताया जा रहा है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जवान रात फोन पर बात कर रहे थे और अचानक गुस्सा आने पर उन्होंने अपने ही राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
