[11:17 AM, 2/23/2021] Reporter Nujhat Parveen: सलमान खान ने रोकी दूसरी फ़िल्म की शूटिंग बहनोई की फ़िल्म के लिए।
सलमान खान हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि उन्होंने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ को कम्प्लीट करने के लिए एक अन्य फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग को होल्ड पर डाल दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान नहीं चाहते कि उनका ध्यान भटके और महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही आयुष की फिल्म में किसी तरह की कसर रह जाए। फिल्म में सलमान की भी अहम भूमिका है।
इस फिल्म के पूरा होते ही वे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के बैनल तले फरहाद-सामी के निर्देशन में बन रही ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पर लग जाएंगे