KolkataKR05 EAST INDIAnewsmrlSports
Trending

शाहरुख खान का बेटा पहली बार दिखा केकेआर के नीलामी टेबल पर

cricket update by nujhat


ipl नीलामी 2021_आईपीएल में SRK के बेटे आर्यन का डेब्यू, पहली बार ऑक्शन टेबल पर आए नजर


IPL Auction 2021_ आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10.74 करोड़ रुपए हैं। टीम के पास 8 स्लॉट खाली हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के को-ओनर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) का हिस्सा बना है।
यह पहला मौका है, जब किंग खान का बेटा ऑक्शन में शामिल हुआ। इससे जुड़ी एक तस्वीर भी आईपीएल के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई। जिसमें आर्यन जूही चावला की बेटी जान्हवी के साथ नीलामी से पहले हुई ब्रीफिंग में केकेआर की टेबल पर बैठे नजर आए।

दोनों के साथ केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर, जय मेहता और टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी थे।
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन केकेआर टीम को शुरू से ही फॉलो कर रहे हैं।वे पहले सीजन से ही केकेआर के मैच देख रहे हैं। यूएई में हुए पिछले सीजन में भी वह पिता के साथ टीम का मैच देखते हुए स्टेडियम में नजर आए थे। इससे पहले भी वह अक्सर केकेआर के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आते रहे हैं।अगर आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीरों को मानें तो यह पहला मौका होगा। जब आर्यन ऑक्शन टेबल पर बैठकर केकेआर के लिए खिलाड़ी चुनेंगे।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker