newsmrlSM11 SOUTH INDIATech
Trending

व्हाट्सएप ने ट्वीट करते हुए अफवाहों को दिया विराम

newsmrl.com whatspp update by mamta sharma

व्हाट्सएप ने ट्वीट करते हुए कहा आपकी प्राइवेसी का सम्मान करना हमारे डीएनए में है

इसके अलावा व्हाट्सएप ने अपने ट्वीट में ये बातें कहीं।

• आपकी प्राइवेसी को व्हाट्सएप सुरक्षित रखता है
“एंड टो एंड इंक्रिप्शन का एक प्रमुख प्रोवाइडर होने के नाते हम हमेशा यह प्रयास करते हैं कि व्हाट्सएप को इस तरह बनाया जाए कि लोग प्राइवेसी के साथ बातचीत कर सकें हमारी प्राइवेसी पॉलिसी और सेवा की शर्तों में हाल ही में किए गए बदलाव इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि आपके दोस्तों या परिवार के साथ आपके मैसेज की प्राइवेसी बनी रहे”

क्या नहीं बदला
• whatsapp ना आपके प्राइवेट मैसेज को देख सकता है ना ही आपके कॉल को सुन सकता है और ना ही फेसबुक ऐसा कर सकता है आपके द्वारा अपने दोस्तों परिवार जनों और सहकर्मियों को भेजा जाने वाला हर प्राइवेट मैसेज फोटो वीडियो वॉइस मैसेज और डॉक्यूमेंट चाहे एक दूसरे को भेजा जाए या ग्रुप चैट में भेजा जाए एंड टो एंड इंक्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होता है और केवल आप लोगों के बीच में ही रहता है।
• whatsapp आपके शेयर किए गए लोकेशन को नहीं देख सकता है और ना ही फेसबुक ऐसा कर सकता है


•व्हाट्सएप पर ग्रुप प्राइवेट हैं हम आपके व्हाट्सएप मैसेजेस पहुंचाने के लिए और हमारी सर्विस को स्पेन और गलत इस्तेमाल से सुरक्षित रखने के लिए ग्रुप मेंबर शिप का इस्तेमाल करते हैं हम डाटा को फेसबुक के साथ विज्ञापनों के उद्देश्य से शेयर नहीं करते हैं सिर्फ यही नहीं यह प्राइवेट जेट्स एंड टू एंड एनक्रिप्टेड भी होते हैं इसलिए हम उनका कंटेंट नहीं देख सकते हैं
• whatsapp आपके कॉन्टैक्ट्स को फेसबुक या किसी अन्य आपके साथ शेयर नहीं करता है

तो बदला क्या है
•हम साफ साफ यह कहना चाहते हैं कि हमारी पॉलिसी में किए गए बदलाव आपके दोस्तों और परिवार के साथ आपके मैसेज की प्राइवेसी को किसी भी तरह प्रभावित नहीं करेंगे बल्कि यह बदलाव व्हाट्सएप पर बिजनेस मैसेजिंग से जुड़े हैं जो कि वैकल्पिक हैं और साथ ही यह डाटा को कलेक्ट करने या इस्तेमाल करने के हमारे तरीके के बारे में और स्पष्टीकरण देते हैं

https://faq.whatsapp.com/general/security-and-privacy/answering-your-questions-about-whatsapps-privacy-policy/

https://faq.whatsapp.com/general/security-and-privacy/answering-your-questions-about-whatsapps-privacy-policy/

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker