26 जनवरी गणतंत्र दिवस की एक्सक्लूसिव वीडियो और तस्वीरें।
रायपुर में 26 जनवरी 2021 की सुबह 07: से संध्या 07: बजे तक newsmrl की टीम ने शहर भर में घूम कर कुछ ऐसी ख़बरें और वीडियो आपके लिए खोज निकाली जो अन्य किसी चैनल पे उपलब्ध नहीं।
जहां अन्य चैनल राजनीतिक खबरों में ही व्यस्त रहे हम आपको शहर कि कुछ अलग थलग से लेकिन महत्वपूर्ण खबरों से परिचित कराएंगे।
हाइलाइट –
- राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा ध्वजारोहण और उद्बोधन
- सलामी परेड की वीडियो
- पुलिस परेड ग्राउंड से रोचक विडियोज
- वन्दे मातरम एनजीओ द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन का कवरेज
- नेकी कर फाउंडेशन द्वारा आम जनता को फ्री तिरंगा टैटू बनाने का कवरेज
- हैप्पी बेली और बी ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों को प्रोत्साहन और सहायता का वीडियो कवरेज
- बूढ़ा पारा तालाब में बोटिंग और संध्या कालीन लाइटिंग समेत स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा को करीब से दिखाती एक्सक्लूसिव वीडियो कवरेज।
देखिए खास कार्यक्रम में आकांक्षा तिवारी के साथ।