Uncategorized
Trending

राजस्थान में 11 व 18 जनवरी से स्कूल व कॉलेज खुलने के निर्देश

राजस्थान में 11 व 18 जनवरी से स्कूल व कॉलेज खुलने के निर्देश
राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बताया कि इतने दिन कोरोना के कारण स्कूल और कॉलेज बन्द थे परन्तु अब राजस्थान में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल,कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर 18 जनवरी से तथा मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के निर्देश दिये।

स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेंटर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खुलेंगे।

इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन व शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति अगले दिन रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टनसिंग व मास्क सहित अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker