newrl.com rajasthsn update by cherry goswami
राजस्थान में शिक्षकों के लिए शीतकालीन अवकाश को मंजूरी दे दी गयी है। ये अवकाश 25 दिसम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक मंजूर किया गया है। बता दें कि विद्यार्थियों के लिए कोरोना संकट के चलते 31 दिसम्बर तक अवकाश था परंतु अध्यापकों को ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने के आदेश दिए गए थे। लेकिन शिक्षकों के निवेदन के फलस्वरूप उनके लिए शीतकालीन अवकास मंजूर किया गया है, जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा- ” प्रदेशभर के शिक्षकों से आ रही मांग को देखते हुए 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।”

https://twitter.com/GovindDotasra/status/1340934259700199424?s=19