राजस्थान में फेल रहे बर्ड फ्लू के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मीटिंग
राजस्थान में फैले बर्ड फ्लू के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्य मांयरियों के साथ मीटिंग की, जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर किसी पॉल्ट्री फॉर्म में इस केश आता है, तो उन्हें उसके लिए क्या प्रोटोकॉल फॉलो करने चाहिए।
इसके बारे में CM अशोक गहलोत ने बताते हुए कहा कि ‘लगभग 16 जिलों में पक्षियों की मृत्यु और अभी तक चार जिलों में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव मामले पाए जाने को गम्भीरता से लेना होगा।’ उन्होनें आगे कहा कि ‘निवास पर आयोजित बैठक में सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। विशेषरूप से पोल्ट्री फार्म्स में एवं अन्य स्थानों पर सभी को अवेयर किया जाए कि अगर कोई ऐसा केस आता है तो उसके लिए क्या प्रोटोकॉल्स फॉलो किये जाने चाहिए। आम जनता को भी इसे लेकर जागरूक किया जाए।’
बता दें कि , राजस्थान के बारां में 100 से ज्यादा पक्षियों की रहस्मयी मौत के बाद वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। राजस्थान सरकार का कहना है कि अब तक की जांच में इंसानों के लिए कोई खतरे की बात सामने नहीं आयी है। राजस्थान के झालावाड़, कोटा समेत 16 जिलों में अब तक 625 पक्षी मरे हुए पाए गए हैं। झालावाड़ के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अभी तक 100 कौवों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मोर, कबूतर और कोयल की मौत हुई है। कल 53 पक्षियों की मौत हुई थी। अभी तक इसके पीछे का संदिग्ध कारण बर्ड फ्लू ही नजर आ रहा है, क्योंकि दूसरी कोई वजह नजर नहीं आ रही है।