CrimeJaipurRajasthan
Trending

राजस्थान: टोंक, शहर की जिंसी रोड पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई

newsmrl.com rajasthan update by Pooja goswami

[0:33 pm, 10/02/2021] Reporter Pooja Goswami rajasthan: टोंक,राजस्थान शहर की जिंसी रोड पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र 7 और 3 साल है। हादसे में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक बच्चों का चाचा बताया जा रहा है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, दोनों बच्चों का शव जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

घटना आज सुबह की है। जब बाइक सवार चाचा नितेश (35) अपनी 7 साल की भतीजी साक्षी को ट्यूशन छोड़ने जा रहा था। तभी 3 साल का भतीजा अक्षत उर्फ कान्हा भी जिद करके बहन को छोड़ने के लिए साथ गया था। इसी दौरान रेत भरकर जा रहे ट्रैक्टर ने जिंसी रोड पर बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में साक्षी का सिर ट्रैक्टर के नीचे आ गया। गंभीर चोट लगने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक बच्चे शहर के सैंड सोल्जर स्कूल के निदेशक बाबूलाल शर्मा की बहन के दोहता-दोहती हैं, जो अपने चाचा नितेश के साथ ट्यूशन जा रहे थे। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। वहीं, ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है।

बाइक चला रहे नितेश की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मॉर्चरी के बाहर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिजन यहां पहुंचे, जो विलाप करते रहे।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker