PoliticsRajasthan
Trending

राजस्थान अब सोलर क्रांति की ओर बढ़ रहा: अशोक गहलोत

newsmrl.com rajasthan update by cherry

[7:35 pm, 20/12/2020] Newsmrl Sikar Reporter cherry: राजस्थान अब सोलर क्रांति की ओर बढ़ रहा: अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि राजस्थान में सोलर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा ” आजादी के समय जहां प्रदेश में बिजली न के बराबर थी, वहीं आज हम ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए हैं। अब राजस्थान सोलर क्रांति की ओर बढ़ रहा है।

image source googleimage.com

आगामी वर्षों में हम राज्य में 30 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं। यह एक ऐसा सेक्टर है, जहां सर्वाधिक निवेश राजस्थान में आएगा। इसी तरह हमारे प्रयासों से सूरतगढ़ तथा छबड़ा में स्थापित 660-660 मेगावोट की सुपरक्रिटिकल इकाइयों से हम ऊर्जा के क्षेत्र में हम नए कीर्तिमान बनाएंगे।”

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker