[8:09 pm, 28/12/2020] newsmrl reporter Cherry rajasthan: राजस्थानी सर्दी से बरते सावधानी
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम तापमान रहने के आसार जताए हैं. भारतीय मौसम विभाग द्वारा सर्दी के मौसम के लिए जारी किए गए आउटलुक के अनुसार दिसंबर, जनवरी और फरवरी महिने में पश्चिमी राजस्थान में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.17 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है ।

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि – “मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए शीतलहर को लेकर ऑरेन्ज व यलो अलर्ट जारी किया है,इसे देखते हुए सभी से अधिकाधिक सावधानी बरतने का आग्रह है। कोरोना महामारी के इस समय में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है।कृपया हैल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना करें और कोई लापरवाही न बरतें।”
all image source googleimage.com