AK03 NORTH INDIAChhattisgarhDiseasenewsmrlStates
Trending

राजनांदगांव में स्कूल खुलने के बाद 20 कोरोना पॉजिटिव

covid 19 update by akanksha tiwari

15 फरवरी को खुला और इसके साथ ही कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया।


जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युगांतर पब्लिक स्कूल परिसर में संक्रमितों के प्रायमरी कॉन्टैक्ट में आए 70 स्टॉफ का सैंपल लिया। इनमें से 8 और नए संक्रमित सामने आए। एंटीजन जांच में निगेटिव आए 33 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। 29 लोगों को ट्रूनॉट सैंपल लेकर जांच में भेजा गया है।

स्कूल के आवासीय परिसर में रहने वाले कुल 20 स्टॉफ अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने कहा है।

सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया सभी संक्रमित स्कूल परिसर में ही निवास करते हैं। इनका राजनांदगांव की ओर बाजार में आना-जाना है। आगामी आदेश तक स्कूल का संचालन बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएमएचओ ने युगांतर स्कूल के संबंध में कलेक्टर को रिपोर्ट भी सौंपी है। वहीं रायपुर में भी एक टीचर व एक छात्र संक्रमित मिले हैं। कलेक्टर को बताया है कि 16 फरवरी को सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर स्कूल की एक शिक्षिका ने एंटीजन सैंपल देकर जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 17 फरवरी को प्रायमरी कॉन्टैक्ट में रहे 44 लोगों का सैंपल लिया गया। इनमें से 11 पॉजिटिव आए।


सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन करें। बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में चिंताजनक स्थिति बन रही है। इसलिए राजनांदगांव में भी सतर्कता जरूरी है। लोगों को सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker