सरगुजा जिले के मैनपाट में हाथियों के आबादी क्षेत्रों के नजदीक पहुंचने का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात हाथियों ने मैनपाट के ललिया में दो ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त कर दिया।हाथियों ने घर में रखा अनाज भी खाया। हाथियों द्वारा दीवारों को गिराने से घरों में रखे सामान नष्ट हो गए। गजराज वाहन के साथ वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर रोके रखने में सफलता हासिल की अन्यथा कई और घरों को हाथी नुकसान पहुंचा सकते थे सारी रात कड़ाके की ठंड में ललिया बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा महिलाएं बच्चों और बुजुर्गों के साथ सुरक्षित स्थान पर जमी रही।
