मुरादाबाद: गन पॉइंट पर रेप कर दे दिया छत से धक्का
मुरादाबाद में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है मामला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पीड़िता की उम्र 19 साल की बताई जा रही है परिजनों का कहना कहना है कि पीड़िता के साथ उसके पड़ोसी नहीं दुष्कर्म को अंजाम दिया है परिजनों का कहना है कि जब छत की ओर से आवाज आयी तो उन्हें लगा कि शायद चोर आ गया ऐसे में उन्होंने शोर मचाना शुरू किया कर दिया जिससे कि आसपास के लोग जमा हो गए लेकिन सारे लोग जब वहां पहुंचे तो बेटी को छत से गिरा हुआ पाया और वह गंभीर रूप से घायल पाई गई
मुरादाबाद: बदायूं के वीभत्स दुष्कर्म की घटना से प्रदेश अभी उबर भी नहीं पाया था कि मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके में दरिंदगी का एक और मामला सामने आया है. जहां पर मुंह में कपड़ा ठूंस कर गन प्वाइंट पर लेकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया है और उसके बाद पीड़िता को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया गया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पड़ोसी ने उसकी 19 साल की बेटी के साथ रेप किया और उसके बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया. हादसे में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई है. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को ठाकुरद्वारा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे मुरादाबाद के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी अरविंद ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर गनपॉइंट पर उसके साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद उसने पीड़िता को छत की 15 फीट की ऊंचाई से नीचे धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गया। ऊंचाई से गिरने की वजह से पीड़िता को गंभीर चोटे आई हैं और उसकी रीढ़ की हड्डी टूटने की भी बात सामने आई है फिलहाल पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है।
