खाना खाने रुके दिल्ली के परिवार से गन प्वाइंट पर की लूटपाट
बाराती को बचाव करना पड़ा भारी, बदमाशों ने मार दी गोली।
हरियाणा के सेनापति जिले में नेशनल हाईवे पर मुरथल के पास स्थित रॉयल ढाबे पर देर रात बदमाशों ने आतंक मचाया। खाना खाने के लिए रुके दिल्ली के परिवार से लुटेरों ने लूटपाट की। बचाव करने आए एक शख्स को भी उन्होंने गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल शख्स को पीड़ित परिवार तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। सूचना मिलते ही SP मुरथल थाना, पुलिस और CIA टीम मौके पर पहुंची।
हत्या के प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।करनाल में असंध कस्बे के गांव डेरा धनौली निवासी इंद्रजीत सिंह ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह पंजाब के पटियाला में एक शादी समारोह में गया था। उसके बाद वह किसी काम से उत्तर प्रदेश के रामपुर जा रहा था। रास्ते में खाना खाने के लिए मुरथल स्थित रॉयल ढाबे पर रुक गए। देर रात खाना खाकर जब वह ढाबे से बाहर निकला तो देखा कि तीन युवक कार सवार परिवार के सदस्यों पर पिस्तौल ताने हुए हैं। वे परिवार को धमकाते हुए बाहर निकलने को कह रहे थे। यह देखकर उसने विरोध जताया।

वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल शख्स को पीड़ित परिवार तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा।