[2:54 pm, 15/02/2021] Reporter Akanksha Tiwari Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह जैनम मानस भवन में जाकर जैन संत आचार्य महाश्रमण का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आचार्य श्री ने कहा कि स्कूलों में भी अध्यात्म और नैतिकता का अध्ययन कराना चाहिए, इससे छात्रों में शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक और मानसिक विकास होगा। छात्र इन गुणों को धारण कर देश के अच्छे नागरिक बनेंगे।
इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि श्री महाश्रमण जी के चरण छत्तीसगढ़ पर पड़े, ये हमारा सौभाग्य है। आप जैसे महात्माओं ने भी इस प्रदेश को संस्कारित किया है। हमारे प्रदेश में परस्पर समन्वय, सद्भाव और भाईचारे की भावना विद्यमान है। आपके संदेश से हमें अपने सदगुणों को और मजबूती के साथ धारण करना होगा। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को शांति का टापू करते हैं पर नक्सली घटनाओं के कारण प्रदेश में हिंसा बढ़ी है।
आचार्य ने बस्तर से प्रवेश कर रायपुर तक की लम्बी यात्रा की है ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि आचार्य के संदेशों और व्यक्तिव का प्रभाव उन पर भी पड़ेगा और वे शांति के मार्ग पर लौटेंगे।