ChhattisgarhCongressSM11 SOUTH INDIA
Trending

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 6 जनवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का दौरा….

newsmrl.com political update by Mamta Sharma

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 6 जनवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का दौरा….

बता दें कि प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी से लगातार दौरे पर हैं वह बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा आदि स्थानों पर दौरा करने के बाद 6 जनवरी बुधवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे पर रहेंगे जहां वे लोकार्पण, भूमिपूजन एवं आमसभा सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है सभी सभी प्रमुख मार्गों के साथ सभा स्थान पर पोस्टर लगाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री 6 जनवरी को सर्किट हाउस जांजगीर चांपा से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर पेंट्री पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.15 बजे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत जोगीसार पहुंचेंगे।जहां वे नरवा स्टापडेम का निरीक्षण करेंगे एवं महिला स्व सहायता समूह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा एक बजे विकासखंड मरवाही के ग्राम दानीकुंडी पहुंचेंगे।

यहां विभिन्न कार्यों के साथ भूमि पूजन और विभिन्न् योजनाओं में सामग्री और चेक वितरण करेंगे उसके बाद आमसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2.15 बजे दानीकुंडी में विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केंद्र का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3.15 बजे विभिन्न् समाज प्रमुखों से चर्चा भी करेंगे।

सीएम इन दिनों अपने दौरे में समाज प्रमुखों से चर्चा प्राथमिकता में होती है। 3.15 बजे से विभिन्न् संगठन प्रमुख, युवा प्रतिनिधित्व मंडल, जनप्रतिनिधियो और अधिकारियों और समाज प्रमुख से भेंट और चर्चा करेंगे।समाज प्रमुखों के साथ चर्चा के दौरान उनकी समस्या और सुझावों पर अमल भी किया जाता रहा है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker