मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से की जैसलमेर व बाड़मेर के कांडला व मुंद्रा बन्दरगाह को जोड़ने की मांगराजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीटिंग के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से जैसलमेर-बाड़मेर को कांडला और मुंद्रा बंदरगाह से जोड़ दिए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के हित में एक बड़ी सौगात होगी । उन्होंने बताया कि जैसलमेर ओर बाड़मेर में तेल और गैस का उत्पादन हो रहा है। देश में उत्पादन का लगभग 20 फीसदी कच्चा तेल यहां निकलता है। उन्होंने बताया कि नादमेर में रिफायनरी का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। उनके अनुसार यदि जैसलमेर व बाड़मेर को कांडला व मुंद्रा बन्दरगाह से जोड़ दिया जाता है, तो यह रास्थान के हिट में एक बड़ी सौगात होगी।