[5:08 pm, 27/12/2020] newsmrl reporter Akanksha Raipur: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सुशांत केस पर मांगा जवाब,कहा-जांच में जो भी मिला वो बताइये।
इस साल 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत से देशभर के लोगों को बड़ा झटका लगा था। एक खुशहाल एक्टर, जो अपने बढ़िया काम और खुश मिजाज अंदाज के लिए जाना जाता था, उसका यूं आत्महत्या कर लेना सभी के लिए भी चौंकाने वाला था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर कई सवाल उठे थे और उनके परिवार से शक जताया था कि किसी ने उनकी हत्या की है।
इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की थी और उन्हें इसमें मर्डर जैसा कुछ नहीं मिला था। हालांकि सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम सोशल मीडिया पर शुरू हो गई थी और बड़ी संख्या में फैन्स ने मांग की कि मुंबई पुलिस के बजाय सीबीआई से सुशांत मामले की जांच करवाई जाए जिससे सच सामने आ सके। अब सीबीआई की जांच को शुरू हुए 5 महीने हो गए हैं, लेकिन सुशांत मामले में कोई अपडेट सामने नहीं आई है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सवाल उठाए हैं।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ANI से बातचीत में सुशांत मामले पर बात की। उन्होंने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस जांच को शुरू हुए 5 महीने हो गए हैं और अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि सुशांत का मर्डर हुआ था या फिर उन्होंने आत्महत्या की थी। उन्होंने कहा कि इस जांच में सीबीआई को जो भी जानकारी मिली है, उसका खुलासा जल्द से जल्द किया जाए।