Page3
Trending

मशहूर तमिल टीवी एक्ट्रेस चित्रा का निधन।

 लोकप्रिय तमिल टेलीविजन अभिनेत्री चित्रा को बुधवार तड़के यहां एक होटल के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस का कहना है ये आत्महत्या का केस लग रहा है। पुलिस के मुताबिक, जब वह चित्रा के कमरे में पहुंचे तो वह पंखे से लटकी मिली। उन्होंने साड़ी का फंदा बनाया हुआ था। बाॅडी नीचे उतारने के बाद जब जांच की गई तो वह मर चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक 28 साल की एक्ट्रेस ने सुसाइड किया और चेन्नई में एक होटल के कमरे में उनका शव मिला है। हालांकि कुछ महीने पहले ही चित्रा की सगाई हुई थी, अपने मंगेतर हेमंत के साथ रह रही थीं। पुलिस चित्रा के मंगेतर से पूछताछ करेगी जो उनके साथ ही रहते थे।

चित्रा को पांडियन स्टोर्स के सीरियल में उनके किरदार के लिए जाना जाता है, जो फिलहाल विजय टीवी पर प्रसारित होता है. चित्रा इस धारावाहिक में मुलई की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि चित्रा डिप्रेशन में थी जिसके चलते उन्होंने ये चौंकाने वाला कदम उठाया है।

बताया जा रहा है कि ईवीपी फिल्म सिटी में शूटिंग करने के बाद चित्रा रात करीब 2:30 बजे होटल लौटी थी. वो होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं. पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं लेकिन वो काफी देर तक बाहर नहीं आईं और ना ही दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. इसके बाद हेमंत ने होटल के स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी और जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो सीलिंग से उनका शव लटका मिला.

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker