[4:24 pm, 30/12/2020] Reporter Akanksha Raipur: ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मिली मंजूरी,भारत में भी कोवीशील्ड को मंजूरी के आसार।
ब्रिटेन ने आज सुबह ही ऑक्सफोर्ड -एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।इसके बाद दिल्ली में भी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी(SEC)की बैठक बुलाई गयी है जिसमें सीरम इंस्टिट्यूट में बन रही वैक्सीन को इमरजेंसी मंजूरी देने की सिफारिश की जा सकती है।जिसमें अंतिम फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI)का होगा।
इससे पहले ब्रिटेन में फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को आपातकाल में मंजूरी दी गई थी,अब कोवीशील्ड वैक्सीन को मंजूरी मिली है।दुनियाभर में अब तक कुल 9 वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है।
कोवीशील्ड बनाने वाली कम्पनी एस्ट्राजेनेका का का दावा है कि कोवीशील्ड का पहला डोज बुधवार यानि आज ही रिलीज हो जाएगा।उम्मीद की जा रही है नए साल की शुरुआत से ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।कम्पनी की 10 करोड़ डोज सप्लाई करने की ब्रिटेन सरकार से डील है।
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी रिस्क पर पर तकरीबन 6 करोड़ डोज़ तैयार कर लिए हैं।फरवरी तक 10 करोड़ वैक्सीन डोज़ तैयार कर लिए जाएंगे।मंजूरी मिलते ही वैक्सीन की डिलीवरी प्रारंभ हो जाएगी जो सरकार को 250 रुपए और आम भारतीयों को 500 रुपए में वैक्सीन का एक डोज़ मिलेगा।
बताया जा रहा-एक हाफ और एक फूल डोज़ दिए जाने पर वैक्सीन 90% तक असरदार रही,वहीं दो फूल डोज़ देने पर 62% असरदार रही।
