AK03 NORTH INDIADiseaseWorld
Trending

ब्रिटेन में आया नया कोरोना 70% ज्यादा खतरनाक, भारत में भी दहशत।

newsmrl.com covid19 update by akanksha tiwari

[5:10 am, 21/12/2020] NEWS MRL akanksha Raipur: ब्रिटेन में आया नया कोरोना 70% ज्यादा खतरनाक, भारत में भी दहशत।
०कल आधी रात से ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक।

ब्रिटेन में नए वेरिएंट का कोरोना वायरस मिला है जिसे मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने ब्रिटेन आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला ले लिया है।
यह बैन 22 दिसम्बर की रात 11:59 से लेकर 31 दिसम्बर रात 11:59 तक रहेगी।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप पाया गया है जिसे VUI- 202012/01 नाम दिया गया है यह वायरस कोरोना वायरस से 70% ज्यादा खतरनाक है।

image source googleimage.com


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है ब्रिटेन में मील कोरोना वायरस के स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नही है सरकार इसके लिए अलर्ट है।
वायरस के बदले हुए रूप के बीच दिल्ली में सोशल मीडिया कम्युनिटी localcircles ने 7091 लोगों पर सर्वे किया। इनमें से 50% लोगों ने कहा कि ब्रिटेन,दक्षिण अफ्रीका समेत कोरोना वायरस के नए रूप से प्रभावित देशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स तुरन्त बन्द कर देनी चाहिए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए ब्रिटेन से आने-जाने वाले विमान को रोकने की केंद्र सरकार से अपील की है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए वायरस को सुपरस्प्रेडर बताया है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker