[9:05 pm, 31/12/2020] Reporter Mamta Bilaspur: बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान
बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक जी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 के बीच आयोजित करेगा जिसके परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक होगी साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू की जाएगी हालांकि अभी तक कोई डेट शीट जारी नहीं की गई है डेटशीट जारी होने के बाद यह कंफर्म किया जाएगा कि कौन सी परीक्षाएं किस तारीख पर होगी।
उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि विद्यार्थी पूरी हिम्मत और लगन के साथ परीक्षा की तैयारी करें उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त समय है साथ ही उन्होंने यह भी कहां की परीक्षा की डेटशीट जल्दी जारी कर दी जाएगी।