बेख़ौफ़ होकर श्वानों को मारता व्यक्ति, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान के जोधपुर का दो दिन पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक व्यक्ति बेख़ौफ होकर गली के श्वानों को मारता हुआ नजर आ रहा है और कह रहा है कि या तो इन श्वानों को यहां से हटा दो या मैं इन्हें मार दूंगा।
पता चला है कि यह व्यक्ति जोधपुर के एक रिहायसी एरिया का रहने है। और इनके पास एक अंग्रेज़ी ब्रीड का श्वान है, जिसे ये रोज़ाना घुमाते हैं, तो गली के श्वान उसपर भोंकते है तो यह व्यक्ति उन्हें पत्थर और बेंत से मारता है।
इस घटना की सूचना मिलने पर जब वहा के रहेवासिओ ने डॉग होम फाउंडेशन को कॉल किया तो वें भी इस मामले में क्या किया जाये इस असमंजस में फस चुके है क्योकि कोई भी पुख्ता कानून एनिमल क्रुएल्टी पर नहीं है।