सौरव गांगुली की अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार बता दें कि गांगुली जी उस वक्त जिम में थे जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई उनके पीठ और हाथो मे दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली शहर के अस्पताल में उनकी ‘प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी’ चल रही है। डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। गांगुली कि हालत स्थिर है। वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, ‘उन्हें एक्यूट मायोकार्डियल इनफारक्शन (एमआई) है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्हें दोहरी एंटी प्लेटलेट्स और स्टेटिन दिया गया है।’

अचानक तबीयत खराब हो जाने से उनका परिवार और उनके करीबी चिंतित है फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है हम उनके जल्दी ठीक होने की मंगल कामना करते हैं।