ChhattisgarhCrimeSM11 SOUTH INDIA

बिलासपुर युवक की मौत लाश कुएं में मिली

newsmrl.com crime update by mamta sharma

[0:22 am, 02/01/2021] Reporter Mamta Bilaspur: बिलासपुर युवक की मौत लाश कुएं में मिली

बिलासपुर में एक युवक नाम गणेश राम मरकाम उम्र 32 का शव बुधवार शाम गांव में ही स्थित कुएं में मिला है। युवक मंगलवार को घर से हमेशा कि तरह बाहर घूमने निकला था। लेकिन देर रात तक घर वापस ना आने पर घर पर चिंता का माहौल था पर मृतक युवक अक्सर ही घर से से ऐसे ही निकल जाता और फिर एक-दो दिन बाद लौट आता था। मंगलवार की शाम भी वह घर से बाहर घूमने निकला था। पर वापस नहीं आया परिवार वाले देर रात तक उसका इंतजार किया, फिर लगा कि वह हमेशा की तरह लौट आएगा।

ग्रामीणों ने बाड़ी के कुएं में देर शाम शव देख दी सूचना
जब युवक अगले दिन भी घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी इसी बीच ग्रामीणों ने बाड़ी के कुएं में शव देखने की सूचना दी जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। जहां पर शव की पहचान गणेश राम मरकाम के रूप में कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मौके पर पुलिस को कुछ चीजें बरामद हुए हैं जिसके आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शक की बुनियाद पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चल पाएगा की मौत की वजह क्या है।

जानकारी के अनुसार , गणेश राम मरकाम (32) रिगवार खसरिया पारा निवासी था और मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा हैं गणेश राम एक साल से मानसिक रूप से बीमार था और मानसिक समस्या से सूझ रहा था जिसका उपचार परिजन द्वारा कराया जा रहा था।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker