[0:08 am, 30/12/2020] Newsmrl Reporter Mamta Bilaspur: बिलासपुर में बदमाश की गोली मारकर हत्यापुरानी रंजिश में वारदात: पुरानी रंजिश की वजह से दोस्त को गोली मारकर दोस्त ने ही ले ली जान…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाश बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात सोमवार कि है बिल्लू श्रीवास को तीन गोलियां मारी गईं। बताया जा रहा है कि सीने में दो और एक गोली बिल्लू की पीठ में लगी थी। उसे देर रात अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिल्लू को उसके ही दोस्त संजय पांडे ने गोरी मारी हैं चुकी कुछ दिन पहले ही दोनों कि बीच किसी आपसी मामले को लेकर विवाद हुआ था जिसके परिणास्वरूप इस हत्या कांड को अंजाम दिया गया है।

लालखदान का इतिहास पूरी तरह से खूनी रहा है। पहली बार 90 के दशक में हुए हत्याकांड से यह सुर्खियों में आया। बिल्लू श्रीवास सोमवार शाम अपने दोस्त नागेंद्र राय के साथ बाहर गया था। और रात करीबन 8 बजे वह वापस आया और इसी दौरान घर के अंदर जाते वक्त बाइक सवार लालखदान निवासी संजय पांडेय ने बिल्लू पर 3 फायर किए। जिसमे से दो गोली बिल्लू श्रीवास के सीने में और एक गोली बिल्लू की पीठ में लगी थी।
image source googleimage.com