प्रदेश के इतिहास का सौर ऊर्जा खरीद का न्यूनतम दर पर किया गया करार: डॉ बी.दी. कल्ला
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिन के 2 ब्लॉक्स में विद्युत उपलब्ध कराने के लिए 1070 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीद हेतु निविदा में आई न्यूनतम दर पर राजस्थान ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के साथ करार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में सौर ऊर्जा की खरीद पर ये अब तक का न्यूनतम दर पर पर किया गया करार है।
उन्होनें बताया कि राजस्थान ऊर्जा विकास निगम 600 मेगावाट 2 रुपये व 470 मेगावाट 2.01रुपये प्रति यूनिट की दर से सौर ऊर्जा खरीदेगा।