पॉलिटेक्निक शिक्षकों को 7वां वेतनमान दिए जाने में आने वाली अड़चनों को दूर कर दिया गया: अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना करते हुए 18 जनवरी से प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थान फिर से खुल जाएंगे। इसके साथ ही बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एज्यूकेशन राजस्थान जोधपुर द्वारा पॉलीटेक्निक आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही पॉलिटेक्निक शिक्षकों को 7वां वेतनमान दिए जाने में आने वाली अड़चनों को दूर कर दिया गया है।