[0:38 pm, 19/12/2020] NEWS MRLraipur update by akanksha tiwari: पूर्व विधायक घनाराम साहू का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक।
छत्तीसगढ़ में भिलाई के गुण्डरदेही से विधायक रह चुके घनाराम साहू का 75 वर्ष की उम्र में शनिवार की सुबह निधन हो गया।घनाराम साहू को कोरोना संक्रमण के कारण भिलाई के सेक्टर 9 में एडमिट कराया गया था,जिसके पश्चात उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई लेकिन उन्हें निमोनिया की शिकायत हो गई। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें रायपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया।

घनाराम साहू ने अपना पहला चुनाव 1972 में निर्दलीय के तौर पर लड़ा और जीत दर्ज की तत्पश्चात वे 1977 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए।वो 6 साल तक दुर्ग में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी रहे।घनाराम साहू ने 2018 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया था।
image source googleimage.com
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्ति किया है।उन्होंने कहा “प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक घनाराम साहू के निधन का समाचार दुःखद है।इस दुःख की घड़ी में साहू जी के परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हुँ।”