[7:58 pm, 19/12/2020] NEWS MRL EDITOR RPR: पूर्व मुख्यमंत्री की धमकी पर भूपेश बघेल ने किया पलटवार:बोले अफसरों को धमकाने की कोशिश न करें।
छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने भाजपा के किसान महापंचायत में अफसरों को धमकी देते हुए कहा था “अधिकारियों को गिने चुने दिन ही रहना है,उन्हें तलवे चांटने की जरूरत नही है।जबरदस्ती इतने स्वामिभक्त न बनो।”उनके इसी भाषण के पलटवार स्वरूप भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है।भूपेश बघेल ने कहा- रमन सिंह इन्हीं अफसरों के भरोसे 15 साल राज करते रहे,आज जब ये अधिकारी हमारी सरकार के फैसले के मुताबिक कार्य कर रहे हैं तो इन्हें इस तरह डराने-धमकाने की कोशिश न करें।

भूपेश बघेल एक आयोजन में मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे इसी दौरान ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए लेन-देन के आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा-“अधिकारियों का ट्रांसफर परफॉर्मेंस के आधार पर होता है।” डॉ. रमन सिंह के बयान के खिलाफ अन्य कांग्रेसियों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।