BJPCentralPolitics
Trending

पूर्व मंत्री को कोरोना: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कोरोना पॉज़िटिव…

newsmrl.com covid19 update by Vishal shahi Bhilai

[9:08 pm, 07/01/2021] Reporter Vishal Shahi bhilai: पूर्व मंत्री को कोरोना: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी स्वयं अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है. ट्विट कर बोले…. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 9109 हो गए हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच कराने के बाद मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच अवश्य करवाएं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 285586 संक्रमित मिले है,जिसमें 273030 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3447 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 9109 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।


Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker