[0:50 pm, 31/12/2020] Reporter Mamta Bilaspur: पार्टी में विस्फोट से एक की मौत 6 अन्य घायल
पार्टी के दौरान विस्फोट हो जाने की वजह से एक युवक की मौत हो गई साथ ही हादसे में छह अन्य युवक घायल हो गए हैं मृतक का नाम आनंद कुमार पिता का नाम सिकंदर प्रसाद बताया जा रहा है वह नरौन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है यह घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के नरौन गांव की हैं। मृतक को अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार कई लोग एक चौराहे पर पार्टी मना रहे थे इसी दौरान अचानक बम मे विस्फोट हो गया जिससे कि युवक आनंदी कुमार की मौत हो गई और अन्य 6 युवक घायल हो गए, मिली सूचना के अनुसार पार्टी क दौरान सारे युवकों के पास पहले से ही बम और पिस्टल थी, सभी कही पर लूटपाट करने के इरादे से इक्कट्ठे हुए थे और इस वारदात को अंजाम देने से पहले सभी पार्टी कर रहे थे।
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है मृतक युवक के पास भी बम था, वह जैसे ही नशे की हालत मे आया वह जमीन पर गिर पड़ा जिससे कि बम मे उसी वक्त विस्फोट हो गया और मृतक आनंदी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया लोग उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उससे पहले ही युवकों के परिजनों ने घटनास्थल को पानी से धोकर साफ कर दिया था. जिससे पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, साथ ही अन्य सभी घायल युवक गांव छोड़कर फरार हो गए है जिन्हे पुलिस ढूंढ रही हैं, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं ।
