newsmrl
Trending

पति की शहादत के बाद अब पत्नी भी बनी वायुसेना की हिस्सा

newsmrl.com deffence news by cherry goswami

[8:40 am, 21/12/2020] Newsmrl Sikar Reporter cherry: पति की शहादत के बाद अब पत्नी भी बनी वायुसेना के हिस्सा
इंडियन एयरफोर्स के शहीद पायलट स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल भी अब वायुसेना में अफसर बन गयी हैं। डिफेंस पीआरओ शिलॉन्ग ने रविवार को ये जानकारी दी। हैदराबाद के डंडिगल में शनिवार को एयरफोर्स अकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में गरिमा अबरोल भी शामिल थी, जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे।

image source googleimage.com

बता दें कि 1 फरवरी 2019 को मिराज-2000 लड़ाकू विमान के क्रैस होने से स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल शहीद हो गए थे। उनकी शहादत के बाद एक साल के अंदर ही गरिमा वायुसेना के हिस्सा हो गयी। बता दें कि इससे पहले वें एक फिजियोथेरेपिस्ट थी।

news source the times of india

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker