ChhattisgarhSM11 SOUTH INDIA

पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस में लगी आग, एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू….

newsmrl.com bilaspur mamta sharma

[5:01 pm, 02/01/2021] Reporter Mamta Bilaspur: पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस में लगी आग, एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू….

घटना बिलासपुर छत्तीसगढ़ की है बिलासपुर के पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस में लगी थी, जब बैंक का सफाई कर्मी सफाई करने गया तब सफाई करते वक्त चौकीदार ने धुंआ निकलते हुए देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी, और फायरकर्मी को बुलाया गया फायरकर्मी दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए और काफी मशक्कत करने के बाद तकरीबन 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया।

सिविल लाइंस क्षेत्र में रिंग रोड-2 स्थित ऑफिस में सुबह-सुबह आग लग गई, आग पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मंडल कार्यालय में लगी थी। थोड़े ही समय में आग बहुत ज्यादा बढ़ गई आग इतनी भयानक थी कि धुएं को 500 मीटर की दूरी से भी देखा जा सकता था सूचना मिलते ही फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और ऑफिस की दीवार तोड़ कर अन्दर घुसे और तकरीबन 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार , रिंग रोड 2 पर पंजाब नेशनल बैंक का दो मंजिला ऑफिस है। शुक्रवार सुबह चौकीदार साफ-सफाई कर रहा था तभी उसको ग्राउंड फ्लोर पर रखी बैटरी से धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि फायर ब्रिगेड जबतक वहां पहुंचते है आग विकराल रूप ले चुका था इसके बाद फायरकर्मी ऑफिस की दीवार तोड़कर अंदर घुसे।आग लगने की कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है आशंका जताई जा रही है कि हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ है । इस हादसे में आग से वहां रखे कुछ दस्तावेज, एसी और कंप्यूटर जल गए हैं। आग की लपटें और धुएं का काला गुबार दूर से दिखाई दे रहा था। इस दौरान आग बुझाने के लिए एक के बाद एक 3 दमकलों को बुलाया गया।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker